तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से मीना कुमारी ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि कुछ दिन पहले कंपनियों में अपने श्रमिकों को टीका लगवाने के लिए 800 रूपए की मांग की जा रही थी। कुछ श्रमिकों ने पैसे नहीं दिए और सरकारी स्कूल में लग रहे निशुल्क टीका के लिए कतार में खड़े रहे। लेकिन उनके पास वोटर कार्ड नहीं होने के कारण उन्हें टीका नहीं दिया गया। वहीं दूसरी डोज़ की बात कह कर श्रमिकों को टीका नहीं लगा। श्रमिक टीका लगवाने के लिए परेशान है। निशुल्क टीका के लिए वोटर कार्ड की मांग की जा रही है जो उनके पास नहीं है।