उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि टीकाकरण का सिस्टम सही नहीं है। मज़दूर घंटो इंतज़ार में रहते है तब भी उनकी बारी नहीं आ पाती है सरकार को मज़दूरों के लिए कोरोना टीका की अलग से सुविधा सुनिश्चित करनी चाहिए।उनके लिए एक समय सीमित करनी चाहिए ताकि वो सही से बिन परेशानी के कोरोना का टीका ले सके।