उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ियाबाद ज़िला से रवि ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम बताते है कि बहुत से ऐसे भी कंपनी है जिन्होंने अपने श्रमिकों से टीका के विषय कोई पूछताछ नहीं की और भर्ती ले लिए है। श्रमिकों का कहना है कि अगर कंपनी कोई पूछताछ करती है या टीका के विषय कुछ कहती है तो वो तुरंत पंजीकरण करवा कर टीका ले लेंगे