गाज़ियाबाद में ऐसे कई मज़दूरों को देखा जा रहा है जो वापस अपने गाँव से आये है उन्हें कंपनियों में काम नहीं मिल रहा है। जिस कंपनी में वो पहले कार्य करते थे वहाँ भी बहुत कम श्रमिकों को रखा जा रहा। जिस कारण काफ़ी तलाश के बावज़ूद काम नहीं मिल पा रहा है।