मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने रांची के प्रोजेक्ट भवन परिसर में प्रेस व मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह आंशिक लॉक डाउन को 1 जुलाई तक के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि अब 1 जुलाई की सुबह 6:00 बजे पहले की तरह ही नियम और पाबंदियां लागू रहेंगे। साथ ही इस बार भी हर रविवार लगने वाले पूर्ण लॉक डाउन को यथावत रखा गया है। बता दे कि शनिवार 4:00 बजे संध्या से अगले सोमवार 6:00 बजे सुबह तक सभी जिलों में पूर्ण लॉक डाउन लागू की गई थी। इसी तरह सभी जिलों में दुकानें शाम 4:00 बजे तक खुले रहेंगे। इस संबंध में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में कई तरह की छूट पहले भी दी गई थी। इसमें सभी जिलों में कपड़े,जूते और ज्वैलरी की दुकान खोलना शामिल है। उन्होंने कहा कि खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को 1 जुलाई तक के लिए बढ़ाया गया।