तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से मीना कुमारी ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि तिरुपुर में रविवार को लॉक डाउन रहता है इसलिए लोग शनिवार को ही समान ख़रीदने निकल गए। लोगों को भी है कि कहीं लॉक डाउन आगे न बढ़ा दिया जाए जिस कारण वो बाज़ार करने में लगे रहे और इससे लोगों की भीड़ देखने को मिली