बिहार राज्य के सीतामढ़ी ज़िला से रवि की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बाजपट्टी निवासी ऋषि कुमार से हुई। 'मेरा मुखिया कैसा हो ' कार्यक्रम के तहत ऋषि कहते है कि उनके पंचायत में मुखिया द्वारा कोई विकास कार्य नहीं हुआ , इसलिए वो पढ़ा लिखा मुखिया चाहते है जो जनता की दुख सुख को समझते हुए गाँव का विकास करे। साथ ही ऋषि के अनुसार सड़कों पर स्ट्रीट लाइट होना चाहिए एवं गाँव की सड़क ,नालियों का निर्माण सही से होना चाहिए