बिहार राज्य से रवि साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि जब मुखिया बनने के लिए एलक्शन होता है उस समाये सभी प्रत्याशी एक ही बात कहते है कि गाँव का विकास करेंगे परन्तु मुखिया बन जाने के बाद कोई ड़याँ नहीं देता है और गांव के लोगों को दिकत्तों का सामना करना पड़ता है