तमिलनाडु तिरुपुर से मीना कुमारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रवासी महिला से 'मेरा मुखिया कैसा हो' के सन्दर्भ में बातचीत कर रहींहै।प्रवासी महिला ने बताया कि उन्हें ऐसा मुखिया चाहिए जो अपने गाँव को उन्नति की ओर ले जाये। मुखिया को सड़क पक्कीकरण ,शौचालय ,बिजली की समस्याओं से सरकार तक पहुंचना चाहिए।