तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला के सिडको से रेशमा ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि मुथालिपलायम में स्थानीय लोगों व प्रवासियों को जिनके पास राशन कार्ड है उन्हें टोकन दे कर एक किलो चावल,चीनी व काजू ,किशमिश ,बादाम,साड़ी ,धोती और 2500 रूपए दिए जा रहे है। इससे सभी लोग खुश है और पोंगल के अवसर पर खिचड़ी दी जा रही है