मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि राज्य की लौह नगरी जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत रामनगर में मजदूर जीवन सोना मिट्टी में दब गया। जिसके बाद 10 घंटे के उपरांत मृत मजदूर का शव निकाला जा सका। कार्यस्थल पर असुरक्षित वातावरण की स्थिति हुई उजागर।