तमिलनाडु के तिरुपुर ज़िला से मीना कुमारी की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बुद्धादप दलोई से हुई। बुद्धादप दलोई ने बताया कि वो पांच साल से तिरुपुर में है। पहले वो कंपनी में काम करते थे पर अब कंपनी छोड़ कर इलेक्ट्रीशियन का कार्य करते है। उन्हें 26 नवंबर को होने वाली हड़ताल की जानकारी नहीं है। उनसे हड़ताल में की जाने वाली मांगों के बारे में बात करने पर उन्होंने कहा कि अगर श्रमिक को अगर पीएफ का पैसा मिलेगा ही तो हड़ताल करने पर कोई समस्या नहीं है।