बिहार राज्य के गोपालगंज ज़िला से गौरव पांडेय ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त करना चाहते है कि आरटीआई कैसे दायर किया जाता है ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि जनसूचना अधिकार अधिनियम (आरटीआई) के तहत जानकारी माँगने के लिए आप किसी भी न्यायालय-परिसर से इससे सम्बंधित पुस्तिका मार्गदर्शन हेतु ख़रीद सकते हैं या किसी आरटीआई कार्यकर्ता या फिर किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद ले सकते हैं। चूँकि विभागों के अनुसार आरटीआई आवेदन का प्रारूप भी बदल जाता है, इसलिए आपसे निवेदन है कि अगर आप पहली बार आवेदन लिख रहे हैं तो किसी अनुभवी व्यक्ति या आरटीआई कार्यकर्ता से मदद लेकर ही इसे लिखें, जिससे आपके आवेदन में तकनीकी ख़ामी न होने पाए और उसके कारण आपको सूचना प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो। साथ ही आपसे निवेदन है कि आप अपना प्रश्न हमारी वाणी सेवा के निःशुल्क नंबर 926-634-4222 पर कॉल कर पूछें, ताकि हम आपकी बेहतर मदद कर सकें, धन्यवाद।
Download | Get Embed Code

Oct. 6, 2020, 11:52 a.m. | Tags: int-PAJ   social accountability   RTI   rights