झारखंड राज्य के बोकारो जिला प्रखंड जरीडीह पंचायत गायछंदा से शिव नारायण महतो साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि गायछंदा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जरूरतमंद लोगों को नहीं मिल रहा है। गरीबों से पंचायत प्रतिनिधि और बिचौलियों के द्वारा 8 से 10 हज़ार रूपए की मांग की जाती है। रूपए न देने के कारण गरीब और जरूरतमंद लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं। वहीं संपन्न लोगों को पहले से ही आवास मिला हुआ है और जिनके परिवार में सरकारी नौकरी करने वाले हैं वैसे लोगों से रुपया लेकर डबल आवाज को दिया जाता है। गरीब एक घर के लिए तरस रहे हैं। एक लाभुक रंगलाल महतो से संबंधित मुखियापति ने कई बार कागज़ात लिया लेकिन अभी तक उन्हें आवाज योजना का लाभ नहीं मिला। क्योंकि उन्होंने घूस नहीं दिया। रंगलाल ने प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री और डीसी के पास आवेदन देकर इसकी शिकायत की। एक महीना होने को है अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। पंचायत प्रतिनिधि और बिचौलिए कह रहे हैं कि जिसको जहां शिकायत करना है करें ,हम लोग जिसको चाहेंगे आवास उसी को मिलेगा। प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री ,डीसी के पास भी शिकायत करने पर गरीब को न्याय नहीं मिल पा रहा है। साझा मंच से जानना चाहते हैं कि ऐसे में गरीब लोग क्या करेंगे कहां जाएंगे कोई दूसरा उपाय बताएं।