मोबाइल वाणी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि छात्रों नौजवानों की देशभर में उठे रोजगार आंदोलन के समर्थन में और सार्वजनिक संपत्तियों जैसे भारतीय रेल, कोल इंडिया, एचपीसीएल, एयरपोर्ट, एलआईसी, एयर इंडिया आदि को बेचे जाने के खिलाफ इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रव्यापी प्रोटेस्ट के तहत गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखण्ड में कई स्थानों पर प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। मौके पर इनौस के राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल ने कहा कि अगर केंद्र सरकार समय रहते नहीं समझी तो रोजगार आंदोलन केंद्र सरकार की ताबूत पर आखिरी कील साबित होगी।