मोबाइल वाणी के साझा मंच पर सर्वेश तिवारी झारखंड से बताते हैं कि झारखंड के रांची की सब्जियों की पहली खेप दुबई पहुंची जिससे किसानों को तिगुना लाभ प्राप्त हुआ है। वही अब यहां के सब्जियों को लंदन और फ्रांस के बाजारों में भेजने की तैयारी की जा रही है।