हरियाणा राज्य के अम्बाला ज़िला से हमारे एक श्रोता,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किये थे ,जिसमें 200 रूपए देने पर उनकी पत्नी के नाम पर रसीद मिली थी। इतने साल बीत गए है परन्तु लिस्ट में नाम रहने के बावज़ूद उन्हें आवास नहीं मिला।इसके बारे में जानना चाहते है कि किस कारण उन्हें आवास नहीं मिला ?
Comments
आपको बताना चाहते हैं कि आप इस संदर्भ में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आवास योजना के राष्ट्रीय टोल-फ्री नंबर: 1800-11-6446, ग्रामीण- 1800-11-3377,शहरी-एनएचबी- 1800-11-3388, शहरी-एनएचबी- 1800-11-6163, शहरी-हुडको या राज्य स्तरीय टोल-फ्री नंबर: 18003456527 पर कॉल कर या व्हाट्सएप नंबर– 7004193202 पर सम्पूर्ण विवरण भेजकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Aug. 18, 2020, 5:08 p.m. | Tags: int-PAJ housing government scheme