मोबाइल बानी के साझा मंच पर झारखंड से सर्वेश तिवारी बताते हैं कि झारखंड में आज सबसे अधिक 826 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितो की कुल संख्या 11314 पहुंच चुकी है। कोरो ना के आज के विस्फोट ने राज्य के 24 सभी 24 जिलों को अपनी चपेट में लिया है। जिसमें सबसे अधिक गिरिडीह जिले में 154 मामले सामने आए जबकि देवघर में 131 नए मामले मिले।