एक श्रोता साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि मध्य प्रदेश में जिन क्षेत्रों में कोरोना-संक्रमण अधिक फैल गया है, वहाँ सप्ताह में दो दिन लॉक डाउन रहेगा। रविवार को राज्य सरकार की तरफ़ से तथा शनिवार और सोमवार के लॉक डाउन निर्णय स्थानीय ज़िला प्रशासन पर है। पिथौरागढ़ में बारिश के कारण एक पुल और कई घर बह गए हैं, साथ ही बिजली गिरने से पाँच व्यक्ति घायल और तीन की मृत्यु हो गयी है।