पलामू, झारखंडसे शंकर पाल साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि बिहार में बाढ़-प्रभावित लोग बेघर होकर बहुत बुरी स्थिति में हैं। इनकी इस स्थिति पर किसी भी नेता या पार्टी की नज़र नहीं जाती, वे सिर्फ़ चुनावों के समय ही नज़र आते हैं।