राजस्थान राज्य के डूंगरपुर से प्रकाश मेड़ा ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से सुभशक्ति योजना के बारे में पूरी जानकारी चाहते है। साथ ही यह जानना चाहते है कि राजस्थान में क्या इसका काम चल रहा है या नहीं ?

Comments


आपको बताना चाहते हैं कि राजस्थान सरकार द्वारा चलायी जा रही शुभ शक्ति योजना के अंतर्गत भवन एवं अन्य निर्माण-श्रमिकों की पुत्रियों के विवाह, शिक्षा और व्यवसाय शुरू करने के लिए पचपन हज़ार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसकी पात्रता के लिए लड़की या उसके माता-पिता में किसी एक का मंडल में एक वर्ष तक निर्माण श्रमिक होना अनिवार्य है, अधिकतम दो पुत्रियों को यह प्रोत्साहन राशि डे होगी, पुत्रियों की आयु कम से कम अट्ठारह वर्ष तथा उन्हें अविवाहित होना चाहिए, लड़कियों के नाम से बैंक खाता हो, आठवीं कक्षा उतीर्ण हों, माता-पिता का स्वयं का शौचालय-युक्त आवास हो, उनके निर्माण-श्रमिक होने का सत्यापन तहसीलदार, विकास अधिकारी, सहायक व उच्च अभियंता, सरकारी माध्यमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक, या अन्य राज्यपत्रित अधिकारी द्वारा किया गया हो, आवेदन के समय लड़की या उसके माता-पिता के पास वैध परिचय पत्र हो तथा वे निर्माण-श्रमिक के रूप में कार्यरत हों।
Download | Get Embed Code

July 13, 2020, 5:47 p.m. | Tags: int-PAJ   labour   government scheme