गुरुग्राम से सोनू साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से सेक्टर अट्ठारह के आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले कामगारों की परेशानी के बारे में बता रहे हैं कि यहाँ पर स्थित दो इएसआई अस्पतालों में से पास वाले उद्योग विहार के सेक्टर नौ में स्थित इएसआई अस्पताल को कोविड अस्पताल बना देने से उन्हें दूर मानेसर स्थित इएसआई अस्पताल जाना पड़ता है, जहाँ की चिकित्सा सुविधा संतोषजनक नहीं होने के साथ ही वहाँ आने-जाने में पूरा दिन चला जाता है और एक दिन की छुट्टी लेनी पड़ती है।