पलामू, झारखंड से शंकर पाल साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बताना चाहते हैं कि कोरोना-संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच झारखंड में कुछ लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे। अपना बचाव करने के सरकार के कथन के बावजूद कुछ लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे। झारखंड में कोरोना-मामलों की संख्या तेईस सौ चौसठ और इससे मरने वालों की संख्या तेरह हो चुकी है तथा सत्रह सौ तिरानबे एवं सक्रिय मामले पाँच सौ इकहत्तर है। पलामू में दो दिन से मौसम साफ़ होने से किसान खेती को लेकर उत्साहित हैं।