सिडको, तिरपुर, तमिलनाडु से मीना कुमारी साझा मंच मोबाईल वाणी को बता रही हैं कि जितने भी प्रवासी कामगार यहाँ पर अभी तक रूके हुए हैं, उन्हें एक फ़ॉर्म दिया गया है और बताया गया है कि हर राज्य सरकार अपने-अपने प्रवासियों को आर्थिक मदद कर रही है। इसलिए सभी को अपना नाम, आधार कार्ड नम्बर, उम्र, पता इत्यादि भर कर जमा करना है, तो जल्दी करें।