पलामू, झारखंड से शंकर पाल साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि आज मौसम साफ़ होने पर किसानों के द्वारा धान और मक्के की बुवाई के बाद अचानक आई बारिश से की गयी बुवाई खराब हो गयी। साथ ही घर से थोड़ी दूरी पर शीशम के पेड़ पर हुए वज्रपात से वह शीशम का पेड़ बीच से फत गया। इसलिए बारिश होने पर पेड़ के नीचे छुपने से मना किया जाता है।
