झारखंड के पलामू से शंकर पाल साझा मंच मोबाईल वाणी को बता रहे हैं कि पलामू डिस्ट्रिक्ट में बहुत जोरदार बारिश होने के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश बंद होने का नाम नहीं ले रही है। इससे किसानों की मूँग और सब्जियों की खेती का काफ़ी नुकसान हो रहा है। झारखंड में कोरोना-पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ते हुए 1839 हो गयी है और स्वस्थ हुए मरीज़ों की संख्या 1021 हो चुकी है तथा 9 की मृत्यु हो चुकी है। सरकार द्वारा बताए गए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने से कोरोना-मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है, इससे लोगों को चाहिए कि वे खुद से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना से बचें।
