मेरा नाम हबीबुल्ला है मैं उत्तर प्रदेश गोरखपुर से बोल रहा हूँ। मैं हंड्रेड परसेंट ब्लाइंड हूँ और मैं ये जानकारी चाहता हूँ की मैंने पेंशन आवेदन करवाया था 2018 में तो अभी तक मेरी पेंशन नहीं आई है मैं पेंशन विभाग में भी जाता हूँ तो वह लोग कहते है की सब सही है अगले महीने तक पेंशन आ जाएगी ऐसे कर कर के लोग टाल दे रहे है और मई दिखता है की सब सही है तो मेरी पेंशन क्यों नहीं आ रही है और इसके लिए मैं कहा शिकायत कर सकता हूँ कृपया साझा मंच के माध्यम से आप मुझे बताए धन्यवाद।
Comments
आप जब भी ऑफिस जाए तो वहाँ लिखित में बात ले कर जाए। इसका रिसीविंग भी करवाए अगर रिसीविंग करने से मना किया जाता है तो डिस्पैच में दें। डिस्पैच में भी मना किया जाता है तो अपने अपने लिखित बात में निचे लिख दें कि ऑफिस जाने के बाद भी अमुख अफसरों ने मना किया फिर डिस्पैच वालों ने भी मना कर दिया साथ ही रिसीविंग भी देने से इंकार कर दिया गया ,इसलिए बाध्य होकर स्पीड पोस्ट कर रहे है। स्पीड पोस्ट से भेजने के बाद इसपर आरटीआई लगा दें कि इस पर क्या कार्यवाही हुई है । दूसरी एक और आरटीआई लगाए कि पेंशन जो 2018 में आवेदन किये थे उसका रसीद का उल्लेख करे और इसके प्रक्रिया के बारे में पूछे,प्रतिदिन कार्यवाही रिपोर्ट की माँग करे । आरटीआई के लिए कोर्ट परिसर के बाहर आरटीआई 2005 के नाम से एक बेयर एक्ट उपलब्ध होती है ,उसके रोल में जा कर देख सकते है कि आरटीआई किस तरह से लिखी जाती है ,यह इंटरनेट के माध्यम से भी जानकारी मिल जाएगी
June 22, 2020, 12:46 p.m. | Tags: PADAM-ADV govt entitlements int-PAJ pension