ये बाबूलिडी तिरपुर से साझा मंच मोबाइल वाणी को बता रहे हैं कि यहाँ के प्रवासी कामगारों ने ट्रेन से घर जाने के लिए अपना पंजीकरण तो करवा लिया है, लेकिन अभी तक ट्रेन की व्यवस्था नहीं हो पायी है, जी कारण उनकी घर-वापसी आधार में लटकी है।