ये रीना देवी हैं, जो झारखंड की रहने वाली हैं और अपने तीन बच्चों के साथ लॉक डाउन में फंसी हैं। तीन महीने पहले ही इनका ऑपरेशन हुआ है। इनके पास न तो पैसा है और न ही राशन। इनकी मदद करने वाला कोई नहीं है। ये एक समय खाना खाकर किसी तरह समय बीता रही हैं और साझा मंच से मदद करने की प्रार्थना कर रही हैं।