ये गुलशन कच्ची खजुरी, राजीव नगर, विरार सभा, करावल नगर से बता रही हैं कि चार दिन पहले भी इन्होंने राशन के लिए कॉल किया था, लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिली है। साझा मंच मोबाईल वाणी से इन्हें राशन की मदद चाहिए।