ये भभुआ, बिहार से बोल रहे हैं और अपना नाम न बताते हुए लॉक डाउन की इस अवधि में उपस्थित होने वाली वास्तविक समस्याओं की तरफ़ हमारा ध्यान आकर्षित करते हुए, जैसे- एक ही व्यक्ति का दो जगहों से राशन लेना, दुकानदारों के द्वारा वस्तुओं की अधिक क़ीमत वसूलना, डीलर्स के द्वारा राशन की कालाबाज़ारी, सरकार की घोषणाओं पर सख़्ती से अमल इत्यादि के लिए साझा मंच मोबाइल वाणी की सहायता माँग रहे हैं।