ये महेंद्र कुमार सिक्को, तिरपुर, तमिलनाडु, से बोल रहे हैं, जहाँ इनके साथ अलग-अलग प्रदेशों के लगभग २५ लोग फँसे हुए हैं। इन्हें अभी तक कोई मदद नहीं मिली है। खाने की बहुत दिक़्क़त हो रही है। ये साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से या तो घर भेजे जाने या फिर राशन की व्यवस्था करने की सहायता माँग रहे हैं।