ये सिक्को, तमिलनाडु से बोल रहे हैं, जहाँ १०-१२ लड़के लॉक डाउन में फँसे हुए हैं। इनका राशन ख़त्म हो गया है और इनलोगों के बैचलर होने की वजह से इन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। ये साझा मंच मोबाइल वाणी से मदद की अपील कर रहे हैं।