ये संजीव कुमार यादव मूलतः बिहार के निवासी हैं और दिल्ली से बोल रहे हैं। सरकार के पूरे वेतन की घोषणा के बावजूद इनको वेतन काट कर मिला है। इनकी चिंता ये है कि ये उसमें किराया दें या अपना खर्च चलाएँ! इनको अभी तक कोई सरकारी मदद नहीं मिली है। ये साझा मंच मोबाइल वाणी से मदद की अपील कर रहे हैं।