हमारे श्रोता पुजारी तिवारी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते हैं, कि ठीके पर काम करने वाले मजदूर को ठीकेदार ने हिसाब दे कर घर जाने को बोल दिया है। उनके पास खाने की कोई व्यवस्था नहीं  है वे अपने गाँव की ओर जा रहें है और पुलिस उनके साथ बुरा बरत्व कर रही हैं।