दिल्ली एनसीआर के कापसहेड़ा से नन्द किशोर की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से फ़ास्ट फ़ूड के दुकानदार चौरससिया जी से हुई। चौरससिया जी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से सरकार का जनता कर्फ्यू को लेकर निर्णय बहुत अच्छा है।  अगर कोरोना वायरस से बचना है तो यह एक दिन का कर्फ्यू आगे भी लगाया जाएगा तो इसका पालन किया जाएगा।दुकान का नुकसान से फर्क नहीं पड़ता।