तिरुपुर से मिना साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बतातीं हैं कि कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए कंपनियों में दस दिन के लिए अवकाश रखा गया है। कर्मचारियों ,मजदूरों के लिए यह बहुत ही कठिन समय है ,वे ना तो अपने घर वापस जा सकते हैं और ना है वहाँ रह सकते हैं। मजदूरों का कहना हैं कि काम नहीं होने के कारण उनकी मजदूरी नहीं बन रही है। जिसके कारण वे घर का किराया और खाने -पीने का खर्चा कैसे उठाएंगे।