तिरुपुर से मिना साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बतातीं हैं कि कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए टेक्स टाइल कंपनी में कर्मचारियों को काम के दौरान मास्क दिए जा रहे हैं।जिन कर्मचारियों को मास्क की कमी हो रही है वे कपड़े को ही मास्क की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। पहले कंपनियों में साबुन ,डिटोल से हाथ धोने की सुविधा नहीं थी लेकिन जब से कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव पर ज़ोर दिया जा रहा है तब से कंपनियों में साबुन ,डिटोल से हाथ धोने की सुविधा भी उपलभ्ध कराई जा रही है।