दिल्ली कापसहेड़ा से नन्द किशोर प्रसाद साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिल्ली के जगतपुर कॉलोनी के सड़कों की स्थिति जर्ज़र है। स्थानीय लोगों की माने तो यह सड़क कॉलोनी की लाइफलाइन है।कई बार शिकायत करने के बावज़ूद भी स्थिति में सुधार नहीं आया। सड़क की स्थिति इस तरह ख़राब होने के कारण लोग बहुत ही परेशान है।उन्हें आवागमन में बहुत दिक्कतें आ रही है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर।