हमारी एक श्रोता जानवी साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि एक दिन वो अपनी बहन के साथ कंपनी काम करने जा रही थी। रास्ते में पेड़ के निचे कार खड़ा था जिसका शीशा कला रंग का लगा हुआ था।उन्हें लगा कि गाड़ी में कोई भी नहीं है इसलिए जानवी और उनकी बहन शीशे में देख कर अपने बाल बनाने लग गयी। इस पर कार वाले ने उनका पीछा किया और परेशान करने की कोशिश की।