गुजरात राज्य के अहमदाबाद ज़िला से हेमलता ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि नारोल स्थित गारमेंट फैक्टरियों में जो भी महिला श्रमिक कार्य करती है ,उन्हें कटींग मास्टर गन्दी निगाहों से देखते है। ऐसा देखा जाता है कि जो भी नई कम उम्र की सुन्दर महिला कार्य पर आती है उन्हें बड़े स्तर के कटिंग मास्टर द्वारा छेड़ा जाता है। महिलाएँ ऐसे में बहुत ही असहज महसूस करती है। ग्रामीण क्षेत्रों में ही महिलाओं के साथ यौन हिंसा की घटनाएँ नहीं होती बल्कि शहरी क्षेत्रों में भी ऐसी तमाम घटनाएँ देखने को मिलती है। इसलिए महिलाएँ आत्मविश्वास के साथ ऐसी घटनाओं का डट कर सामना करें।