सरकार की श्रमिक व गरीब विरोधी निति और कार्यक्रम के खिलाफ 8 जनवरी को भारत बंद का किया गया आह्वाहन।देश के विकास में श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान है,लेकिन दिन प्रतिदिन हालात ख़राब होती जा रही है।काम के बदले श्रमिकों को पूरी मजदूरी नहीं मिल रही है,बारह-बारह घंटे काम करना पड़ता हैं पर फिर भी श्रमिकों का घर नहीं चल रहा है