गुजरात राज्य के अहमदाबाद ज़िला के नारोल शहर से हमारी एक श्रोता ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि एक हाईवे है जहा पर गतिरोधक नहीं होने के कारण हादसा बहुत होता हैं। कई बार प्रशासन का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट करने की कोशिश की गई परन्तु निज़ात अब तक नहीं मिला।