दिल्ली एनसीआर के लोनी इलाक़े से हसमत अली की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से नौसाद सिद्दीकी से हुई जो एक समाज सेवी हैं। नौसाद ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर प्रशासन लापरवाह हैं। लोनी इलाक़े में गन्दगी का अंबार लगा रहता हैं। डेयरी उत्पादन के कारण पशुओं द्वारा होने वाले गन्दगी से आम लोग बहुत ही परेशान हैं। डेयरी उत्पादक भी बेखौफ हो कर गन्दगी फ़ैला रहे हैं। नगर परिषद द्वारा सफ़ाई की वयवस्था भी सही नहीं हैं। मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए भी नगर परिषद द्वारा कोई ठोस क़दम नहीं उठाया जा रहा हैं। बीमारियाँ भी फ़ैल रही हैं और मरीज़ों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं।नौसाद ने यह भी बताया कि सफ़ाई कर्मचारी भी अपने कार्य के दौरान असुरक्षित हैं। उन्हें बचाव के कोई साधन उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं। प्रशासन पूरी तरह से लापरवाह हैं और स्वच्छता के नाम पर जनता से ठगी कर रही हैं।