तमिलनाडु तिरुपुर से पुष्पा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि तीन साल पहले इनकी बेटी की एक्सीडेंट हो गई थी। जिसकी करवाई करते हुवे तीन साल हो चुकी है लेकिन अबतक कोई लाभ नहीं मिला। जब भी मदद के लिए जाती हैं तो आज आना और कल आना कह दिया जाता है। दुर्घटना में इनकी बेटी की पेर टूट गई थी. जिस कारन तीन साल से वो स्कूल नहीं जा पाती है। अतः इस समस्या का कोई हल निकाला जाए।