उत्तरप्रदेश राज्य के कुशीनगर से हिमांशु साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से आयुष्मान कार्ड के विषय में जानकारी लेना चाहते हैं।

Comments


आपको बताना चाहेंगे कि आयुष्मान भारत योजना में शामिल होने के लिए परिवार के आकार और उम्र का कोई बंधन नहीं है. सरकारी अस्पताल और पैनल में शामिल अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना (ABY) के लाभार्थियों का कैशलेस/पेपरलेस इलाज हो सकेगा. आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के आप योग्य हैं कि नहीं इसकी जानकारी का पता आप अपने राशन कार्ड से भी कर सकते हैं। किसी परिवार का राशन कार्ड नंबर या उस परिवार के सदस्यों का मोबाइल नंबर डाटा कलेक्शन के तहत लिया है, जिसे डालकर आपको पोर्टल पर इसका पता चल सकेगा कि आप आयुष्मान स्कीम का लाभ ले सकते हैं या नहीं। सर्च के सफल रहने पर आपको एक मैसेज मिलेगा, जिसमें पता चलेगा कि आप इस योजना का लाभ ले सकेंगे कि नहीं। अधिक जानकारी के लिए निशुल्क 1800-111-565 पर कॉल करें ।
Download | Get Embed Code

Aug. 17, 2019, 12:57 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ   health   government scheme