उत्तर प्रदेश राज्य के जिला वाराणसी से शिवम् सिंह साझा मंच के माध्यम से पूछते है कि पीएफ खाता खुलवाने के लिए क्या कागज़ात उपलब्ध होने चाहिए। एवं पीएफ से क्या लाभ होता है

Comments


प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ का पैसे नौकरीपेशा लोगों के लिए बहुत मायने रखता है. यह सिर्फ उनकी बचत ही नहीं, बल्कि रिटायरमेंट के लिए मिलने वाली एक पूंजी है. जिस भी कंपनी या संस्था में 20 से अधिक कर्मचारी काम करते है उन्हें पीएफ और ईएसआई का लाभ ज़रूर मिलना चाहिए। पीएफधारकों को निष्क्रिय पड़े खातों पर भी ब्याज मिलता है..आधार से लिंक अपने यूएएन नंबर के जरिए आप अपने सभी पीएफ खातों को लिंक कर सकते हैं. नौकरी बदलने पर पीएफ का पैसा ट्रांसफर करना अब पहले की तुलना में काफी आसान हो गया है. खास परिस्थितियों में आप आसानी से तय सीमा तक रकम निकाल सकते हैं. मकान खरीदने, बनाने, मकान की रीपेमेंट, बीमारी, उच्च शिक्षा, शादी आदि के लिए पैसे की जरूरत होती है. ऐसी जरूरतों के लिए आप अपनी जमा राशि की 90 फीसदी तक रकम निकाल सकते हैं. इसके पंजीकरण के लिए आपके पास आधार कार्ड,पैन कार्ड,मोबाइल नंबर आदि होना ज़रूरी है।
Download | Get Embed Code

June 19, 2019, 2:40 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ   workplace entitlements