उत्तरप्रदेश राज्य के वाराणसी ज़िला से शिवम् सिंह साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं कि अगर किसी फैक्ट्री में मज़दूर से दोगुना कार्य करवाया जाता हो और 10,000 से 20,000 रूपए वेतन देने की बात कह कर उचित वेतन नहीं दिया जाता हैं तो इस पर क्या कारवाही करनी चाहिए
Comments
अगर आपको पता है कि कंपनी आपके साथ शोषण कर रहे है तो आप कम्पनी के खिलाफ तमाम सबूत लेकर लेबर दफ्तर में सम्पर्क करें और जितने महीने आप दोगुनी कार्य किये है उसके भुगतान के लिए अर्जी डाले।
April 7, 2019, 8:14 p.m. | Tags: int-PAJ