बिहार राज्य के नालंदा जिला बिहार शरीफ से अमिताभ कुमार साझा मंच के माध्यम से कि उनका लेबर कार्ड नहीं बना है। वे बताते है कि उन्होंने पार्षद के पास कई बार आधार कार्ड जमा किया है लेकिन वहाँ से भी इनका काम नहीं हो पाया है।इन्हे हर बार सिर्फ टाल दिया जाता है। साथ ही वे इस विषय पे जानकारी चाहते है कि इनका लेबर कार्ड कैसे बनेगा और उनके क्षेत्र में लेबर दफ्तर कहाँ है अगर लेबर दफ्तर का कोई नंबर हो तो उन्हें उन्हें इसकी आवश्यकता है।
Comments
असंगठितक्षेत्र के मजदूरों के लिए लेबर कार्ड का प्रावधान है ।लेबर कार्ड के लिए आप नजदीकी लेबर दफ्तर में जाये। श्रम विभाग की ओर से निशुल्क लेबर कार्ड बनाया जाता है। इसके लिए श्रम विभाग ठेका मजदूरों की पहचान के लिए उनका पंजीकरण कर लेबर कार्ड बनाते है।साथ ही ये कार्ड निर्माणाधीन मजदूरों के लिए प्रावधान है।
April 2, 2019, 1:45 p.m. | Tags: int-PAJ