बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर प्रखंड मीनापुर से श्रोता साझा मंच के माध्यम से जानकारी कि अभी जो बजट पेश किया गया है उसमे असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए बनाये गए योजना के अंतर्गत कितना पेंशन मिलेगा

Comments


श्रम मानधन पेंशन योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद 3 हजार रुपए की पेंशन मिलेगी। श्रम मंत्रालय के मुताबिक 40 साल तक के कामगार इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।60 साल की उम्र पूरी होने के बाद रजिस्टर्ड व्यक्ति को 3 हजार रुपए की पेंशन हर महीने मिलेगी।अगर कोई 18 साल की उम्र में इससे जुड़ता है तो उसे हर महीने सिर्फ 55 रुपए जमा करते हैं वहीं 40 साल के व्यक्ति को हर महीने 200 रुपए की रकम जमा करनी होगी।29 साल की उम्र वाले को इस योजना से जुड़ने के लिए 100 रुपए प्रति महिना जमा करवाने होंगे। आपको 60 साल की उम्र तक ये रकम देनी है।इसके लिए 18 साल से कम की उम्र नहीं होनी चाहिए। आप जितनी रकम जमा करेंगे उतनी ही रकम सरकार भी आपके नाम से जमा करेगी। जो भी व्यक्ति इस योजना से जुड़ेगा उसके पास आधार कार्ड और बैंक में अकाउंट होना जरूरी है। इसका रजिस्ट्रेशन कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर करवाया जा सकता है। अगर किसी कामगार की योजना के दौरान निधन हो जाता है तो उसकी पत्नी स्कीम में योगदान देकर इसको जारी रख सकती है।अगर कामगार के निधन पर उसकी पत्नी या पति योजना से बाहर होना चाहता है तो वो उनकी दी गई कुल रकम पर ब्याज के साथ इसे वापस ले सकते हैं।अगर किसी की पेंशन शुरू हो गई है और उसके बाद उसका निधन होता है तो उसके पति या पत्नी का पेंशन की 50 फीसदी रकम मिलेगी।अधिक जानकारी के लिए आप आप इस टोल फ्री नंबर 1800 2676 888 पर कॉल कर सकते हैं।
Download | Get Embed Code

March 7, 2019, 12:49 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ   pension